मस्तूरी पुलिस ने 3 लापता बालिकाओं को सकुशल किया बरामद

मस्तूरी पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर 3 बालिकाओं को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की। पूर्व में जुलाई महीने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 11 नाबालिक बच्चों को बरामद किया जा चुका है।थाना मस्तूरी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को अपहृत बालक बालिकाओं को ढूढ़कर उनके परिजनों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में मस्तूरी पुलिस ने अभियान के तहत नवंबर महीने में एक सप्ताह के भीतर 3 अपहृत बालिकाओं को सकुशल ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री से दो बालिका तथा ग्राम भदौरा से एक बालिका गुम हुए थे जिसमें परिजनों के द्वारा मस्तूरी थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था इन प्रकरणों में अपराध क्रमांक 472 / 19, 451 / 20, 486 / 20 धारा 363 भारतीय दंड संहिता पंजीबद्ध किया गया था । मामले की विवेचना की जा रही थी। इन प्रकरणों में नाबालिग बालिकाओं को ढूंढने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर(ग्रामीण) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मस्तूरी पुलिस टीम ने बालिकाओं के मिलने के संभावित जगह पर सर्च अभियान चलाया साथ ही मुखबिर भी सक्रिय किया गया था। इस दौरान तीनों बालिकाओं के संदर्भ में सूचना मिली जिन्हें क्रमशः कागजनगर आंध्र प्रदेश, बलौदा बाजार, तथा जांजगीर चांपा से सकुशल ढूंढ निकाला गया तथा उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।पुलिस ने बताया कि आगे भी बालिकाओं तथा महिला सम्बन्धी अपराधों के साथ अन्य अपराधों में ततपरता से कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button