छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी पहुंचे बिलासपुर….कार्यकर्ताओं के साथ की मुलाकात……महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया…..कहा भाजपा मुद्दों पर नहीं कर रही बात……

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह कांग्रेस प्रभारी विजय जांगिड़ एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे ।क्योंकि आगामी दिनों ने कांग्रेस को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने है। लिहाजा लगातार जिला स्तर पर बैठक लेकर वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी विजय जांगिड़ ने छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान में पत्रकारों से भी रूबरू हुए जहां उन्होंने बताया कि सोमवार को रायपुर में कांग्रेस का बड़ा घेराव प्रदर्शन होने जा रहा है।

जिसे लेकर कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं,तो वहीं उन्होंने आगामी 2 मई को बिलासपुर में आयोजित न्याय यात्रा को लेकर भी जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रूपरेखा तय की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कि भाजपा सरकार को भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में आने के बाद केवल वादा खिलाफी ही हुई है इस दौरान अपराध में ना तो कमी आई है ना ही महंगाई पर कोई नियंत्रण हो पा रहा है।जबकि वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि इन सब पर भाजपा लोगों का ध्यान भटकना चाहती है।वन नेशन वन इलेक्शन से ज्यादा भाजपा को महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर काम करना चाहिए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके महंगाई से जनता त्रस्त है और भाजपा अलग मुद्दों पर ध्यान भटक रही है।

Related Articles

Back to top button