अरपा अर्पण महा अभियान समिति के सदस्यों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल की रेत उत्खनन पर प्रतिबंध की मांग

छत्तीसगढ़ के न्यायाधानी बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा को बचाने के लिए समय-समय पर सरकार और जनता द्वारा कई तरह के प्रयास किए जाते हैं.. लेकिन उनके द्वारा किए गए प्रयास पर रेत उत्खनन करने वाले माफिया मिट्टी डालते नजर आते हैं.. पिछले कई सालों से अरपा का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है..

जिसे लेकर कई बार विरोध की स्थिति भी देखने को मिली है.. लेकिन अवैध उत्खनन का खेल खेलने वालों की रसूख की वजह से किसी भी प्रकार की स्थाई कार्रवाई नहीं हो पाती है.. अरपा अर्पण महा अभियान समिति के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर को कई बार ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है.. लेकिन कोई स्थाई कार्यवाही नहीं होने की वजह से अभी तक अवैध उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग पाया है..

अर्पण अर्पण महा अभियान समिति के लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से फिर एक बार लच्छनपुर से देवरीखुर्द तक रेत खनन के काम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए एक जनजागरण हेतु मोटरसाइकिल रैली निकाली और ज्ञापन सौप कर इस पर उत्खनन को बंद करने की मांग की गई।।साथ ही यह भी बताया है कि बिलासपुर का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और जिस तरह रेत का उत्खनन हो रहा है अरपा में शहर के आसपास बिल्कुल भी रेत नहीं बची है मुरार नदी मिट्टी चाट रही है इस वजह से नदी का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है..

Related Articles

Back to top button