बंधक जवान की रिहाई के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन

छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के बाद नक्सलियों ने एक जवान का अपहरण कर बंधक बना लिया है । इसकी रिहाई को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पुलिस परिवार के सदस्य ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।

साथ ही कलेक्ट्रेट के बाहर खड़े होकर बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया, पुलिस परिवार के सदस्य राकेश यादव ने कहा कि, जिस तरह से नक्सल हिंसा में जवानों की मौत हुई है और एक जवान राकेश्वर सिंह का अपहरण हो गया है।

इस पूरे मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीरता से काम नहीं कर रही है। यही वज़ह है कि अब तक राकेश्वर सिंह को छुड़ाने के लिए दोनों ही सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। और यही कारण है कि उन्होंने आज जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। बिलासपुर पुलिस परिवार चाहता है कि, अपहरण हुए जवान को जल्द से जल्द छुड़वाया जा सके, नक्सलियों के बीच उसकी जान को खतरा है और ज्यादा समय बीत जाने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। राकेश यादव ने यह भी साफ कर दिया कि, छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया है।

Related Articles

Back to top button