सरकारी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.. लॉक डाउन की व्यवस्था फिर से लागू करने की मांग..

छत्तीसगढ़ सरकारी अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन ने बिलासपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.. कोरोना काल की वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.. ऐसे में फेडरेशन ने मांग की है कि.. लॉक डाउन की तरह पहले की व्यवस्था फिर से लागू की जाए.. शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तरों को सेनीटाइज कर लिया जाए.. साथ ही न्यूनतम कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तरों को खोला जाए.. दफ्तरों में भीड़ ना बढ़े इसके लिए रोस्टर का इस्तेमाल किया जाए.. सरकारी काम प्रभावित ना हो इसके लिए भी अन्य व्यवस्था की जाए.. फेडरेशन की तरफ से पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा.. उनसे सीधे चर्चा की है.. गौरतलब है कि.. इस वक्त छत्तीसगढ़ में बिलासपुर दूसरा व शहर है जहां सबसे ज्यादा संक्रमण है और कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या सौ के पार पहुंच चुकी है..

Related Articles

Back to top button