मनरेगा और संविदा कर्मचारी महासंघ में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दो मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर-बिलासपुर में आज मनरेगा और संविदा कर्मचारी महासंघ ने सम्मिलित रूप से रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे महासंघ के लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार में बैठने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था इसके अलावा मनरेगा के मजदूर से भी कई प्रकार के वादे कांग्रेस द्वारा किए गए थे।
लेकिन सत्ता आने के बाद अब तक उन वादों को पूरा नहीं किया गया है जिससे संविदा कर्मचारी और मनरेगा में काम करने वाले मजदूर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।इसी के चलते आज पूरे प्रदेश के आव्हान पर बिलासपुर में संविदा कर्मचारी और मनरेगा के कर्मचारियों द्वारा शांति पूर्ण रुप से रैली निकाली गई है।
और मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।मनरेगा और संविदा कर्मचारी के महासंघ के सैकड़ों लोगों द्वारा बिलासपुर के नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर अपनी मांगों को बिलासपुर कलेक्टर के सामने रखा।बता दे कि बिलासपुर जिले में संविदा पद पर काम कर रहे लोगों की संख्या 458 है इसके अलावा प्रदेश भर में यह संख्या बढ़कर 18000 हो जाती है इनके द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि इन्हें नियमित किया जाए वरना आने वाले समय में यह आंदोलन कर सरकार को घेरने का काम करेंगे।