
माता रानी के लिए अलग अलग भोग और विशेष भंडारा के साथ मध्यनगरी दुर्गा उत्सव समिति कर रही आयोजन……
बिलासपुर– पूरे देश में शारदीय नवरात्र पर्व को पूरी आस्था और भक्ति के साथ इस महापर्व को मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में बिलासपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में भी इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
शक्ति और भक्ति के इस महापर्व को लेकर पूरे शहर में जगह जगह मातारानी की प्रतिमा को आकर्षक पंडालों में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ विराजित हो गई है।माता रानी के पंडालों में विराजमान होते ही शहर की मध्य नगरी दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा भंडारा भोग का भव्य आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सप्तमी से महाप्रसाद के रूप में भोग लगाकर भव्य भंडारे का वितरण किया गया।समिति के द्वारा अष्टमी नवमी दशमी को चार चार प्रकार के अलग अलग रोज माता रानी को भोग लगाए जाएंगे जिसमें मूंग का हलवा सूजी का हलवा खजूर मीठी सलोनी बालूशाही ख्वाजा रसगुल्ल खोवा जलेबी नारियल बर्फी हीरानंद खीर ऐसी कई प्रकार के मीठे बनाए जाएंगे।विजयदशमी के दिन भव्य भंडारा पूड़ी छोले पुलाव कचौणी इस प्रकार चार दिन का आयोजन मध्य नगर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भंडारा किया जा रहा है।
इस आयोजन को भंडारा समिति के सदस्य चुट्टु अवस्थी, प्रमोद सिंह, संतु पांडे,नीरज वर्मा, कैलाश सोनी,राज शर्मा, जय शर्मा, पिंटू सोनी,पप्पू दुबे,लक्की त्रिपाठी,लालू भाई और भंडारे समिति के अन्य सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है।वही भंडारे समिति के सदस्य चुट्टु अवस्थी ने कहा कि इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है और मातारानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और भक्त जनों को मातारानी का प्रसाद मिले इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।वही उन्होंने आगामी आने वाले वर्ष को लेकर बताया कि हमारी समिति का 50 व सिल्वर जुबली है जिसमें हम भंडारा समिति के सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और पचासवें वर्ष पर विशेष पूजा अर्चना के साथ भव्य भंडारे को लेकर और व्यापक तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी, मां दुर्गा के दर्शन के लिए जिले और दूसरे जिले के श्रद्धालु रोजाना शहर पहुंच रहे है।