राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई
बिलासपुर–राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में 142 बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई।
शाला की वरिष्ठ शिक्षिका शशि सिंह द्वारा बच्चों को कृमि के कारण शरीर पर पड़ने वाले कुप्रभावों की जानकारी दी गई,तथा कृमि से किस प्रकार बचा जा सकता है उसके उपाय बताए गए।
शाला के शिक्षक योगेश करजगांवकर द्वारा कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल किस प्रकार खाना है उसे शिक्षक द्वारा स्वयं खाकर बच्चो को दिखाया गया, इसके पश्चात सभी बच्चों को पारी -पारी से दवा खिलाई गई।बच्चों को दवा खिलाने हेतु चिकित्सा विभाग के द्वारा बताए गए सभी नियमो तथा सावधानियों का पालन किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला की शिक्षिका शशि सिंह तथा शिक्षक योगेश करंजगांवकर का योगदान सराहनीय था।