खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करने वाले खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6प्रकरण किए दर्ज
बिलासपुर–बिलासपुर खनिज विभाग अब एक्टिव मोड में नजर आने लगा है।खनिज विभाग ने शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते अपनी कार्रवाई को और तेज कर दी।
जिसके बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध उत्खनन करने वाले के ऊपर नकेल कसते हुए कार्रवाई करते हुए परिवहन के आधा दर्जन मामला कायम किया गया।खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत चकरभाटा, मोहदा, पेंड्रीडीह में खनिज परिवहन के 06 प्रकरण दर्ज किए। जिसमे 03 वाहन रेत, 02 गिट्टी एवं 01 वाहन मुरूम के जप्त किए गये। इन सभी अवैध परिवहनकर्ताओं पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।