दुर्गा विसर्जन झांकी के दौरान पथराव करने वाले आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने निकाली सड़को में झांकी

बिलासपुर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिम्स चौक के पास दो दुर्गा उत्सव समितियों के बीच आगे निकलने की हड़बड़ी के कारण गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया था। इस दौरान समितियों के लोगों ने गाड़ियों पर पथराव शुरु कर दिया।

दोनो समिति के सदस्य अपनी-अपनी प्रतिमाओ को लेकर विसर्जन हेतु गोल बाजार की ओर आगे बढ़ गए। सुबह करीबन 6 बजे करोना चैक के पास कुदुदण्ड समिति के सदस्यों एवं उनकी गाड़ियों पर सरकण्डा क्षेत्र के लोगों द्वारा लाठी डण्डा व पत्थर से तोडफोड़ की गई एवं समिति के लोगों को चोट पहुंचाई गई।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और एक दिन में ही 17 लोगों की गिरफ्तारी की जिसके बाद आज शनिवार को सभी आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला गया।

आरोपियों को कोतवाली थाने से लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सिम्स हॉस्पिटल पहुंचे जहां आरोपियों का मुलायजा कराया गया।

जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची बता दे कि मामले में बिलासपुर पुलिस ने कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो आरोपी नाबालिक है।

Related Articles

Back to top button