सबजूनियर बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल की छात्रा का चयन

बिलासपुर –आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के कक्षा आठवीं की छात्रा शताक्षी सिंह परिहार 17 वीं सब जूनियर छत्तीसगढ टेस्ट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त की। शताक्षी सिंह परिहार अपनी इस उपलब्धि से ग्रेटर नोएडा गलगोटिया विश्व विद्यालय में आयोजित फोर्थ सबजूनियर बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने में सफल हुई ।
शताक्षी 17वीं राज्य स्तरीय सबजूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 37 – 40 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त की है। यह उपलब्धि शताक्षी की रुचि , लगन और अथक परिश्रम का परिणाम है। शताक्षी एक होनहार अनुशासित व शिक्षकप्रिय छात्रा है । इसकी जितनी रुचि खेल में है उतनी ही रुचि पढ़ाई में भी है ।
ग्रेटर नोएडा गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित 4th सबजूनियर बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुईं । विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव ने शताक्षी सिंह परिहार के उपलब्धि की बधाई दी और सबजूनियर बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में की शुभकामनाएं दी । साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी और प्राचार्या श्रीमती जी आर मधुलिका ने शताक्षी के कार्य , लगन व व्यवहार की प्रसंशा किये और प्रतियोगिता में सफल होने का आशीर्वाद दिये ।

Related Articles

Back to top button