तालाब में तैरती मिली लापता युवक की लाश
तालाब में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भूईगांव का है मामला।मृतक का नाम साहेब लाल केंवट है,4 दिसंबर से लापता था।परिजनों ने पामगढ थाना में दर्ज कराई थी गुमसुदगी की रिपोर्ट।गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।पामगढ़ पुलिस जांच में जुटी है