
अग्रसेन जयंती में शामिल हुए विधायक अमर अग्रवाल…..समाज की विभूतियो को किया सम्मानित…..समाज की पत्रिका किया गया विमोचन….कार्यक्रम स्थल में केक काटकर अग्रवाल समाज ने मनाया अमर अग्रवाल का जन्मदिन…….
बिलासपुर– अग्रसेन जयंती के अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने सभी को अग्रसेन जयंती की बधाई देते हुए कहा है कि महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज के सभी परिवार के सदस्य उत्साह से भाग लिया। हमें महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलना चाहिए। और अग्रवाल समाज की सेवा भावना के समाज को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में हमें काम करना चाहिए। जयंती समारोह पर समाज की महिला समितियों, अग्रवाल नव युवक समिति के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। विधायक अमर अग्रवालने अग्रवाल समाज की पत्रिका का विमोचन किया।
अतिथि के तौर पर शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, जुगल पालीवाल ,श्रीमती रंजना अग्रवाल, सुनील सोथालिया, अनिल अग्रवाल, नितिन बेरीवाल श्रीमती वंदना जाजोदिया और, अंकुर अग्रवाल की मौजूदगी में 300 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा 11 समाज के अध्यक्षों को सम्मानित किया।
अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर समाज की पत्रिका का विमोचन किया। प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 15 विभिन्न स्पर्धा एवं आयोजन में भाग लेनेवाले 300 से अधिक महिलाओं बच्चों युवाओं को प्रथम द्वितीय , तृतीय का पुरस्कार दिया गया। कुंदन पैलेस में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर समाज के द्वारा विधायक अमर अग्रवाल के जन्मदिन का केक भी काटा गया। विधायक अमर अग्रवाल, शशि अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सवामनि भोग का प्रसाद भी चढ़ाया। समाज के पदाधिकारी ने विधायक अमर अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि विधायक अमर अग्रवाल ने राजनीति को अपना सेवा का माध्यम बनाया है। आज समाज की मौजूदगी में विधायक अमर अग्रवाल ने अपने जन्मदिन का केक काटा तथा सभी को अग्रसेन जयंती की बधाई दी। विधायक अमर अग्रवाल ने प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। यह सिल्वर मेडल प्रशांति पत्र से सम्मानित किया। अग्रवाल समाज के ऐसे प्रतिभावान जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्रमें मुकाम हासिल किया उन्हें विधायक अमर अग्रवाल ने सम्मानित किया।
समाज में उत्कृष्ट करने वालों को सम्मानित किया। आज के जयंती कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की समितियों के अध्यक्षों ने बताया कि शिक्षण समिति के द्वारा जल्द ही महाविद्यालय शुरू करने की तैयारी की जा रही है। रायपुर रोड में समाज का बड़ा भवन बनकर तैयार हो रहा है। 101 कमरों का भवन तैयार हो रहा है। 250 गाड़ियों की पार्किंग स्थल है। इस भवन के निर्माण के लिए सभी बाल समाज के लोग खुले दिल से सहयोग कर रहे हैं। 80% कम भवन का पूरा हो चुका है। विधायक अमर अग्रवाल ने समाज के इस बड़े भवन की पहल की थी। सेवा की स्थाई पहल करते हुए भारतीय नगर मुक्तिधाम को अग्रवाल समाज ने गोद लेकर उसका रखरखाव करने का निर्णय लिया है। एक नया सेड बनाया है। 2000 फुट में गार्डन तैयार हो रहा है। मुक्तिधाम में पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण,पार्किंग की व्यवस्था की , पार्किंग के लिए जगह तैयार,शेड , चेयर की व्यवस्था की जा रही है। प्रति महीना डेढ़ लाख रुपए , खर्च होंगे। मुक्तिधाम के निर्माण के लिए आनंद अग्रवाल ने ₹100000 का सहयोग करने की घोषणा की।
आज अग्रसेन जयंती पर सुबह 9बजे महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर हिमालय पर कर महा आरती की गई। तत्पश्चात 10:00 बजे से अग्रवाल समाज के द्वारा शहर में चौक चौराहों पर भंडारा का आयोजन कियागया। 20000 से अधिक से अधिक लोगों ने महाराजा अग्रसेन जयंती के भोग भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। अग्रवाल समाज के द्वारा शहर के 10 जगहों में अलग-अलग भंडारा की व्यवस्था की गई थी। समाज के युवाओं को इसकी जिम्मेदारी भी दी गई थी। बजे कर 10 से दोपहर 3 बजे तक लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। आज कार्यक्रम में शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सोथालिया ने समाज के सभी प्रबुद्ध जनों का आभार जताया और कहा कि अ जयंती पर समाज की एक जुटता दिखाई दी। 15 दिनों तक अग्रवाल समाज के महिलाओं बच्चों तथा सभी ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और आगे भी महाराजा अग्रसेन जयंती को सफल बनाने के लिए धूमधाम से सभी एकजुट होकर काम करेंगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बजरंग केड़िया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल अग्रवाल सभा के सचिव सुनील सोथालिया, जयंती समारोह समिति के सचिव अनिल अग्रवाल, शिक्षण समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, शिक्षण समिति सचिव नितिन बेरीवाल, अंशुमान जाजोदिया, अग्रोहा भवन समिति के अध्यक्ष सुनील सुल्तानिया, सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,परसराम अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल,मोतीलाल सुल्तानिया, किशन बुधिया, सुरेश गोयल, मनोज बैरिवाल, रघुवर दयाल मित्तल, रामेश्वर अग्रवाल, राजकुमार सुल्तानिया, नवल किशोर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रमेश बुधिया, नवीन जाजोदिया, कपिल जाजोदिया, अन्यय बजाज, आदित्य अग्रवाल, शशि अग्रवाल,
नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,महिला समिति के अध्यक्ष रंजना अग्रवालसचिन, वंदना जाजोदिया, जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष हरीश के डिया, राजेन्द्र अग्रवाल, के अलावा समाज के प्रबुद्ध जल काफी संख्या में मौजूद रहे।
अग्रसेन जयंती के इस आयोजन में अग्रवाल सभा बिलासपुर अग्रसेन जयंती समारोह समिति अग्रवाल नवयुवक समिति श्री अग्रसेन शिक्षण समिति अग्रवाल महिला समिति श्री अग्रसेन भवन समिति अग्रोहा भवन समिति और अग्रवाल सेवा समिति के पद के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी मौजूद थे। अग्रसेन जयंती समारोह पर अशोक अग्रवाल,
अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुरअग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल,मोनिल निशानियां ,अंशुमन जाजोदिया, कपिल जाजोदिया का अंशुमन जाजोदिया सुमित निशानियां वासु अग्रवाल पराग बुधिया ,विपिन जाजोदिया, विपिन मित्तल ,चंदन अग्रवाल प्रतीक गुप्ता राजकुमार अग्रवाल अतुल चौधरी , पंकज जाजोदिया गौरव अग्रवाल अंशुल देशराज अग्रवाल ,गर्वित अग्रवाल अनन्या बजाज मयंक निशानियां ,अमित रामपुरिया ,तेजस अग्रवाल तुषार अग्रवाल, आशीष जैन ,नंदकिशोर अग्रवा,ल श्याम अग्रवाल यादवेंद्र शाह , कृष्णा बंसल डॉक्टर आयुष अग्रवाल, क्षितिज अयोध्या वैभव मोदी अनुराग गोयल का अंकित अग्रवाल अर्जुन गोयल ऋतिक अग्रवाल अमन अग्रवाल,
महिला समिति की अध्यक्ष रंजन अग्रवाल सचिन वंदना जाजोदिया, सीमा अग्रवाल,कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रवाल तथा सुनील सोथालजा ने किया।
आनंद अग्रवाल को अग्रवाल रत्न से किया सम्मानित
महाराजा अग्रसेन जयंतीसमारोह अवसर पर आज विधायक अमर अग्रवाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले तथा अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को अग्रवाल रत्न सम्मान प्रदान किया। उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। संजय अग्रवाल अग्रवाल गुड़ाखू अपने माता गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल की स्मृति में यह सम्मान प्रारंभ किया था। पिछले 8 सालों से अग्रवाल रत्न सम्मान समाज के उन लोगों को दिया जा रहा है जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। आनंद अग्रवाल ने भारतीय नगर मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार करने का बीड़ा उठाया है तथा मंगला चौक में मानव सेवा के नाम से प्रतिदिन जरूरतमंद 1000 लोगों को निशुल्क भोजन कराते है। आनंद अग्रवाल पिछले 4 साल से यह सेवा कार्य गरीबों के हित में कर रहे हैं। मुफ्त कपड़े वितरण करते हैं। । नेत्रदान के लिए संकल्पित है। कोरोना कल में भी इन्होंने अपनी सेवाएं दी। पौधारोपण के लिए भी हमेशा आगे रहते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा भी उन्हें सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। अग्रसेन जयंती समारोह में पूरे समय अग्रवाल समाज के सभी कार्यक्रम को सफल बनाने तथा तथा कार्यक्रम में पूरे समय मेहनत करने करने वाले जुझारू , सक्रिय कार्यकर्ता अग्रवाल नवयुवक समिति के अन्यय बजाज तथा मयंक निशानियां को , सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान प्रदान किया गया। आज जयंती समारोह के अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने दोनों युवाओं को यह सम्मान प्रदान किया।
11 समाज के अध्यक्षों को किया सम्मानित
अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, शिव अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सोथालिया, अनिल अग्रवाल, तथा समाज के प्रबुद्ध जनों ने शहर की विभिन्न 11 समाज के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। ब्राह्मण समाजसे अरविंद दीक्षित, सिंधी समाज से विनोद मेघानी, गुजराती समाज से केतन सुतारिया ,, राजपूत क्षत्रिय समाज से प्रियंक परिहार, पंजाबी समाज से डिंपल गंभीर, कायस्थ श्रीवास्तव समाज से आलोक कुमार वर्मा , मारवाड़ी ब्राह्मण समाज से सुरेश शर्मा, मारवाड़ी सोनी समाज से सजन सोनी , जैन समाज से दीपक जैन , भूमिहार ब्राह्मण समाज से नवीन सिंह को अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह तथा साल से सम्मानित किया गया। स्कूल की शिक्षकों दीपमाला पाठक को सबसे शिक्षक का पुरस्कार भी दिया गया।