तारबाहर थाना के नवीन भवन लोकार्पण में भड़के विधायक,बिलासपुर पुलिस पर जमकर बोला हमला

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में तारबहार और सरकंडा थाना के नवीन भवन का लोकार्पण आज किया जा रहा है जहां पर पुलिस अधीक्षक समेत वर्चुअल रूप से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई नेता जुड़े इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शैलेश पांडे ने मंच संभालते ही बिलासपुर पुलिस के खिलाफ गर्जना शुरू कर दिया तथा अपने ऊपर और लॉकडाउन में किए गए पुलिसिया कार्रवाई के ऊपर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप पुलिस पर लगाएं विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि बिलासपुर पुलिस को जो काम करना चाहिए वह नहीं कर रही है।

बिलासपुर पुलिस की हालिया कार्यशैली में बहुत ज्यादा परिवर्तन आ चुका है।लॉकडाउन के दौरान चिप्स बेचने वाले छोटे व्यापारी को भी पुलिस द्वारा परेशान कर उसे पकड़ लिया गया था जिसके बाद उसका जुलूस निकालने का डर दिखाकर पैसे की मांग भी पुलिस द्वारा की गई थी इतना ही नहीं बिलासपुर विधायक ने भड़के हुए लम्हों में कहा कि किसी भी प्रकार का गलत काम नहीं करता और ना ही गलत प्रकार का काम नहीं करता और ना ही अवैध रूप से किसी धंधे को संचालित करता हूं इसलिए मुझे बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि जिस प्रकार से बिलासपुर पुलिस काम कर रही है वह संदेह के घेरे में आता है इतना ही नहीं विधायक इतने आक्रामक हो गए थे कि उन्हें मंत्री को स्वयं रोकना पड़ा और गृह मंत्री ने कहा कि आपकी जो भी शिकायतें हैं वह मुझे लिखित में दीजिए उनका निराकरण किया जाएगा ऐसा नही है कि खाकी में दाग नही लगते लेकिन जिस प्रकार पुलिस ने सम्मान के साथ विधायक को अपने सम्मान के लिए बुलाया था उससे उम्मीद की जा रही थी कि विधायक पुलिस का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे । पर विधायक के दिल का दर्द झलक उठा और उन्होंने पूरी मीडिया और जनप्रतिनिधियों और पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने पुलिस की धज्जियां उड़ाई । विधायक के मुँह से पुलिस की कार्यशैली में निकले शब्द से सब अधिकारी बगले झाँकते नजर आए पर। वर्चुअल सवांद में जिस प्रकार गृहमन्त्री के सामने पुलिस विभाग की असलियत सामने आने के बाद आखिरकार गृहमंत्री जी को बीच में टोकना पड़ा और समय की नजाकत को समझते हुए विधयाक को इस विषय मे लिखित में शिकायत की नसीहत देनी पड़ी ।

Related Articles

Back to top button