राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान…दो आरोपी गिरफ्तार….कोनी और हिर्री पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…..

बिलासपुर–जिले की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी है।

कोनी थाना अंतर्गत प्रार्थी शेख कलीमुद्दीन ने रिपोर्ट दी थी कि 13 मई 2025 की रात को ग्राम गतौरी के RV पेट्रोल पंप के सामने उनकी डीजल टेंकर (क्रमांक CG 04 PT 8504) से करीब 350 लीटर डीजल चोरी हो गया। आरोपियों ने सफेद रंग की स्कार्पियो से टेंकर के लॉक तोड़कर डीजल चुरा लिया था, जिसकी कीमत लगभग 32,000 रुपये बताई गई।

पुलिस ने जांच के दौरान 19 मई को सूचना पाई कि कोरबा की ओर से चोरी किया हुआ डीजल लेकर कुछ लोग बिक्री के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना हिर्री और कोनी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक सफेद रंग के महेन्द्रा पिकअप टेंकर (क्रमांक CG 04 PA 0314) को रोककर जांच की। चालक रमाकांत वर्मा ने चोरी की पुष्टि की।

पुलिस ने रमाकांत वर्मा (24)अनुप वर्मा और वीरेन्द्र ध्रुव (25) लक्ष्मण ध्रुव, निवासी जोगीपुर चकरभाठा, बिलासपुर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना हिर्री ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1)(ई) बीएनएसएस, 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत इस्तगासा तैयार कर मामले की आगे की जांच कोनी थाना को सौंप दी है। चोरी का माल भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना प्रभारीयों को सराहा है। पुलिस का उद्देश्य जिले में अपराध को कड़ा अंकुश लगाना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।

बिलासपुर पुलिस चोरी और लूट के मामलों में इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी। नागरिकों से अपील है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर कार्रवाई हो सके।

Related Articles

Back to top button