सड़क की मांग को लेकर भाजपा ने किया चक्काजाम,विधायक और स्थानीय लोगों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बिलासपुर- बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 57 में अशोकनगर और चाटीडीह जाने वाले मार्ग की दुर्दशा को लेकर बी जे पी ने स्थानीय लोगो के साथ करीब दो घण्टे तक मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक समस्या को खत्म करने बी जे पी ने दर्जनों लोगों को इकट्ठा कर ये प्रदर्शन किया।बीजेपी के बेलतरा विधायक रजनीश सिंह की अगुवाई में हुए चक्काजाम में वार्ड के लोगो ने निगम और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान सीपत की तरफ जाने वाले लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चक्काजाम खुलवाने के लिये सरकण्डा पुलिस काफी देर तक प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझाती रही।बीजेपी विधायक ने बीच सड़क में ही अपनी सभा भी शुरू की करीब आधे घण्टे तक सरकार और निगम सरकार को कोसा आरोप है कि तीन साल से सड़क की खस्ता हाल के चलते मार्ग से गुजरने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
चूंकि प्रशासन और पुलिस के अधिकतर लोग कोरोना से संक्रमित है इस वजह से कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँच सका और बिना आश्वासन के प्रतीकात्मक प्रदर्शन खत्म कर दिया गया। बेलतरा विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर निगम और सरकार जल्द ही सड़क नही बनवाती है तो आने वाले दिनों में बेलतरा विकासखंड के 20 वार्डो में इस तरह का प्रदर्शन होगा।