महिला के घर में घुसकर छेड़खानी करने वाला आरोपी 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार.. पड़ोस के गांव में छिपा था आरोपी..

घर मे घुसकर महिला से गलत नियत से छेड़खानी करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में मस्तूरी पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.. प्रार्थीया थाना मस्तूरी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि.. ग्राम भनेसर निवासी हरि कुमार रात्रे पिता त्रिलोचन रात्रे उसके घर मे बलात प्रवेश कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा.. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया..शोरगुल होने पर आरोपी वहां से भाग निकला तब उसने मस्तूरी थाने पहुंचकर मामले की प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई.. मामले पर मस्तूरी थाने में मामले में अपराध क्रमांक 431 / 2020 धारा 456 354 323 भारतीय दंड संहिता दर्ज किया गया.. तथा मामले के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया.. पुलिस टीम ग्राम भनेसर पहुंचकर आरोपी के घर में दबिश दी परंतु आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था.. जिस संबंध में पुलिस टीम द्वारा लगातार पतासाजी किया गया घटना के दूसरे दिन ग्राम पारा घाट में छिपे आरोपी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया.. मामले में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है..

Related Articles

Back to top button