मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत, स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का इलाज करेंगे जिले के 4 मेडिकल वैन
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्लम मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत आज से हो गयी है।चलित वाहन में मेडिकल सुविधाओं के जरिए शहर के अलग अलग जगहों पर जाकर स्थानीय स्लम बस्तियों में लोगों का इलाज किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मोबाइल मेडिकल यूनिट की 4 गाड़ियां सेवारत है जो हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर गरीब जनता का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका प्राथमिक उपचार कर सकेंगे बता दे की राज्य स्थापना दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया, जिसके बाद आज से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आवश्यकता अनुसार मोबाइल यूनिटों का वितरण कर सेवाएं प्रदान करने का काम किया जा रहा है,पहले दिन ही बिलासपुर शहर के मिनीबस्ति, चिंगराजपारा, गणेश नगर और कुदुदंड स्लम एरिया में मोबाइल मेडिकल यूनिट की 4 अलग अलग टीमों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। आधुनिकता से परिपूर्ण चलित मेडिकल वाहन में 5 सदस्य टीम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।