दो दर्जन से अधिक लोग हुए ठगी के शिकार…..सिविल लाइन थाने में पहुंच कर लगाई न्याय की फरियाद….बड़ी संख्या में पहुंचे पीड़ित…. पुलिस जुटी जांच में…….

बिलासपुर–कम समय में अधिक पैसे कमाने का लालच देकर लोगो से शेयर मार्केट में रकम लगाने का एक मामला सामने आया।जहा पर बड़ी संख्या में रकम लगाने वाले लोग कार्रवाई को लेकर थाने पहुंचे। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पैसे लगवा कर मुनाफा देने के नाम पर एक शख्स ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगो को जिसमे अधिकत्तर पीड़ित लोग छात्र है।इनसे एक करोड़ रुपए के लगभग का चूना लगाया। आपको बताते चले की कुडुदंड निवासी प्रभात कश्यप ने पिछले महीने पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह को लिखित शिकायत दी।इस शिकयत में प्रभात कश्यप ने बताया की मेरे द्वारा अपने घर वालो दोस्त और रिश्तेदारों से एक बड़ी रकम ली गई।यह रकम को अपने दोस्त आदित्य यादव जो शेयर मार्केट में टेडिंग के नाम पर निवेश करवाता है।और उस रकम का दस से पंद्रह प्रतिशत मुनाफा देता है।इस झांसे में आकर लगभग छप्पन लाख रुपए के लगभग इसे दे दिया गया।लेकिन अब यह ना रकम लौटा रहा है। ना ही उस रकम का मुनाफा दे रहा है।जिसको लेकर शिकयत दी गई।शुक्रवार को उसी शिकायत में सिविल लाइन पुलिस ने जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आदित्य यादव को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई जैसे ही खबर और लोगो पता चली तो इस युवक से पीड़ित करीब दो दर्जन से अधिक लोग थाना पहुंच गए। जहां पर सभी लोगो ने आदित्य यादव के झांसे में आकर मोटी रकम दिए जाने बात कही।बहरहाल इस पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कार्रवाई कर शिकायत करने वाले से रकम के लेनदेन का रिकार्ड और जरूरी दस्तावेज मंगाया जा रहा है।

लोगो के पैसे से पूरा करता था शौक

थाने में आए पीड़ित लोगों ने बताया की शेयर मार्केट में पैसे लगाने के बाद इसके रहन सहन में काफी बदलाव देखने को आया।जैसे जैसे इन्वेस्टर बढ़ते गए वैसे वैसे इसके शौक भी बढ़ते चले गए।हाथो में सोने की अंगूठी गले में मोटी मोटी कई चैन महंगे मोबाइल फोन वह भी एक नही तीन तीन मोबाइल रखकर महंगी गाड़ी में घूमना।घूमने के लिए प्रदेश के बाहर सीधे पांच सितारा होटल में रुकना।

अपने लोगो को लिया झांसे में ठग ली उसने रकम

शेयर मार्केट होल्डर आदित्य यादव पर पीड़ित पक्ष के लोगो ने आरोप लगाते हुए यह बताया की हमसे बहुत अच्छे संबंध थे।इसने हमे अपने झांसे में लेकर पहले पहले दी गई रकम का दस से पन्द्रह प्रतिशत तक भुगतान किया।वही ऐसे कई लोगो के नाम भी बताए जो उससे लाभ ले रहे है।वह लोग भी उसके नजदीकी और हमारे भी नजदीकी होने के कारण इसके झानसेमे आ गए।और एक इसके पास अच्छी खासी बड़ी रकम इन्वेस्ट कर दिया गया।

उधार में रकम लेकर किया इन्वेस्ट

पीड़ित पक्ष में अधिकतर लोग ऐसे थे जो अपने घर वाले और रिश्तेदारों से रकम लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किए।वही कई ऐसे लोग थे जो मार्केट से ब्याज में समान गिरवी रख कर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किए।आज इन पीड़ित लोगो को उधार की रकम लौटने और ब्याज का भुगतान करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वही इनके द्वारा झांसे में आकर रकम लगाने से मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे है।

पक्के और कच्चे में हुआ रकम का लेनेदेन

ठगी के शिकार हुए लोगो तक जब बात पहुंची की शेयर होल्डर के नाम पर रकम लेने वाले आदित्य यादव को पुलिस थाना लाई है।तो वही इसके झांसे में आए लोग अपने बैंक दस्तावेज के साथ भी खड़े हुए नजर आए।उन्होंने कहा की हमने जो रकम दी है।वह पक्के में बैंक खाते में रकम जमा की है।वही कई ऐसे लोग भी थे जिनसे छोटी छोटी रकम कच्चे में ली थी।ऐसे बहुत सारे सबूत साफ साफ नजर आ रहे थे।जिससे यह तो स्पष्ट हो रहा था एक बड़ी रकम का लेनदेन हुआ है।

Related Articles

Back to top button