राजधानी की जनता को सांसद ने दी चार एम्बुलेंस,टीकाकरण नीति पर राज्य सरकार कर रही राजनीति-सुनील सोनी सांसद
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने टीकाकरण नीति पर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने टीकाकरण में राजनीति करने का आरोप लगाया है. अंत्योदय कार्ड के आधार पर टीका को षड्यंत्र बताया है।
दरअसल सांसद सुनील सोनी ने शनिवार को अपने सांसद निधि से चार एम्बुलेंस राजधानी की जनता को समर्पित किया. इसी दौरान उन्होंने टीकाकरण की नीति पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अपने विफलताओं को छुपाने के लिए कार्ड के आधार पर टीकाकरण का प्रावधान किया गया है।
जब फ़्री में केंद्र सरकार ने टीका दिया, तब सभी मंत्री विधायक कूद कूदकर टीका लगवाए. तब कार्ड सिस्टम कहा गया था. सांसद सोनी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है।
प्रदेश सरकार राजनीति छोड़ सभी को टीका मुहैया कराए।सांसद ने कहा कि दूसरे राज्यों को वैक्सीन मिल गया है।अगर समय रहते प्रदेश सरकार ऑर्डर किए रहते तो वैक्सीन ज़रूर मिलता।।