सांसद फूलोदेवी नेताम ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र.. जीएसटी क्षतिपूर्ति की बकाया राशि जारी करने की मांग..
कोरोना काल के संकट से जूझ रहे देशभर में अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है.. आम आदमी से लेकर राज्य सरकारों तक की अर्थव्यवस्था लचर हो चली है.. केंद्र द्वारा राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की बकाया राशि शीघ्र मांग उठने लगी है.. इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर छत्तीसगढ को जीएसटी क्षतिपूर्ति की बकाया राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है.. बता दें कि.. छत्तीसगढ़ की बकाया राशि अप्रैल से जुलाई तक 2827 करोड रूपए है और सांसद फूलोदेवी नेताम द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में सरकार ने कहा है कि.. क्षतिपूर्ति के लिए पैसा नहीं है..