प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को लेकर सांसद और बूथ कार्यकर्ताओं ने सुना और आम लोगो के साथ किया साझा

बिलासपुर-मन की बात,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात विभिन्न विषयों पर अलग-अलग कड़ी में मन की बात कार्यक्रम के तहत विभिन्न सकारात्मक कार्यों एवं चर्चा की जाती है
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आम जनमानस की उपस्थिति में मन की बात कार्यक्रम अपने अपने वार्ड एवं बुथ के अंतर्गत आयोजित कर नरेंद्र मोदी के द्वारा देश हित में किए जा रहे कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को सुनकर साझा करते हैं।

आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर विधानसभा दक्षिण मंडल बूथ क्रमांक 115 में सांसद अरुण साव बूथ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बीच उपस्थित होकर श्रीमोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण टीवी के माध्यम से सुना एवं श्रीमोदी के मन की बात कार्यक्रम का उद्देश्य श्री साव ने कार्यकर्ता एवं मोहल्ले के उपस्थित गणमान्य जनों के बीच उन बातों को रखा।

मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, श्रीमती विभा राव, श्रीमती शोभा कश्यप, श्रीमती किरण अग्रवाल, अमित तिवारी नारायण गोस्वामी अभिजीत मित्रा केदार खत्री मोनू रजक प्रवीण अग्रवाल मनजीत गोस्वामी गणेश रजक हरेंद्र तिवारी सत्यजीत भौमिक योगेश सिंह देवेश खत्रीआयुष मेहता आरूज तनुज वोहरा वरुण दास आदि कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने सांसद श्री अरुण साव जी के साथ माननीय मोदी जी के मन की बात को सुना और अपने विचारों को साझा किया।

Related Articles

Back to top button