कीचड़ ने फेरा पीडीएस के राशन की चोरी का मंसूबा.. शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सामान तो ले गए.. पर भाग न पाएं..
मस्तूरी जनपद क्षेत्र में एक बार फिर उचित मूल्य के राशन दुकान को चोरों ने बनाया निशाना और 68 बोरी चावल ले गए.. पूरा मामला पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम खपरी का है जहां चोरों ने शासकीय उचित मूल्य के दुकान को निशाना बनाया और 68 बोरी चावल को चोरी कर ले गया चोरों ने घटना को रात में अंजाम दिया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नही दिया और चावल को ले जा रहा वाहन क्रमांक cg13 Y2041 गढ्ढे में फस गया लोड को कम करने के लिए 40 बोरी को खाली कर दिया.. फिर भी गाड़ी नही निकला और देखते ही देखते सुबह हो गया और चोर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया तभी सरपंच प्रतिनिधि की नजर गाड़ी पर पड़ा जिनमे शासकीय चावल थे.. जब संदेह हुआ तब शासकीय उचित मूल्य केंद्र का ताला टूटा हुआ था और दुकान से चावल गायब था जिसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि ने तत्काल राशन दुकान संचालक को दिया..
शहर समेत ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का विवादों से नाता रहा है कई बार पूर्व सेल्समेन पर राशन को गबन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था और दूसरे गांव के क्रांति पटेल को प्रभार दे दिया गया है.. सेल्समेन दूसरे गांव के होने के वजह से ही चोरों ने इसे निशाना बनाया चोरी करने के बाद किसी को पता नही चले गा फील हाल पचपेड़ी पॉलिस ने चावल सहित गाड़ी को जप्त कर लिया गया है और चोरों तक पहुचने में जुट गया है गांव से ही कुछ लोगो की होने का अंदेशा लगाया जा रहा है जिसे पूरा पता था कि केंद्र में इतने बोरी चावल अभी भी स्टॉक में बचा है..