
नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान…..हटाई गई अस्थाई दुकानें…. कार्रवाई से मचा हड़कंप…….
बिलासपुर–रविवार को नगर निगम अतिक्रमण शाखा ने नया बस स्टैंड में अतिक्रमण अभियान चलाया इस दौरान बड़ी संख्या में अस्थाई दुकानों को हटाया गया तो वहीं इस दौरान हो हंगामा की स्थिति भी समय-समय पर निर्मित होती नजर आई।नगर निगम के द्वारा इन दिनों शहर में अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान पिछले कुछ समय से चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर में यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है इसी कड़ी में रविवार को नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने नया बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सुबह से ही प्रारंभ हुए इस अभियान में लगभग 60 से अधिक अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया क्योंकि नया बस स्टैंड में प्रतिदिन सैकड़ो बस आवाजाही करते हैं लिहाजा यहां यात्रियों की भीड़ पूरे समय लगी रहती है बसों की आवाजाही और यात्रियों की भीड़ से यहां बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती है तो वहीं अतिक्रमण कारियो की वजह से यहां कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है ऐसे में नगर निगम आयुक्त के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यहां अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। नगर निगम के द्वारा इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में जहां यातायात सुगम होगा।
तो यहां से आवाजाही करने वाले वाहनों को भी सुविधा मिलेगी। व्यापारियों ने बताया है कि निगम प्रशासन द्वारा उन्हे 24 घंटे के भीतर खाली करने का नोटिस जारी किया था। पर कल शाम को ही नोटिस जारी किया गया और सुबह 7 बजे अतिक्रमण हटाने निगम की गाड़ी आ गई। उन्होने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा उन्हें दुसरी जगह दुकान दिलवाने की बात कही गई थी। पर दूसरी जगह बीना जमीन अलार्ट कर जमीन तोड़ा जा रहा है।नया बस स्टैंड बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है तो वहीं इसी मार्ग पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भी मौजूद है ऐसे में यहां समय-समय पर जाम लगने की वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है क्योंकि नया बस स्टैंड होने की वजह से बड़ी संख्या में यहां अस्थाई रूप से दुकान लगाकर लोग फुटकर व्यवसाय संचालित कर रहे थे जिसकी वजह से इन दुकानों के बाहर वाहनों की कतार लग जाती थी और यातायात बाधित होता था ऐसे में नगर निगम के द्वारा इस अभियान के माध्यम से यहां अतिक्रमण को तो हटाया ही गया है साथ ही यातायात को भी सुगम बनाने की कोशिश की गई है ।