रहस्यमय मौत…..तालाब से बरामद हुआ युवक का शव….दो दिन से था लापता युवक, आत्महत्या या कुछ और…? सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बिलासपुर–तारबाहर थाना क्षेत्र के डिपूपारा तालाब में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव तैरता देखा और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।

शव की पहचान डिपूपारा निवासी रिज़वान के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तारबाहर थाने में दर्ज कराई थी। अचानक मिली इस खबर से परिवार शोक में डूब गया और मौके पर भीड़ जुट गई।

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। तालाब की स्थिति और शव की हालत को देखते हुए पुलिस आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य संदिग्ध पहलू को लेकर जांच कर रही है।

घटना को सुलझाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि रिज़वान की आखिरी गतिविधियों का पता लगाया जा सके। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्होंने उसे तालाब के पास देखा था या किसी संदिग्ध हरकत पर ध्यान गया था।

पुलिस का कहना है कि मामले की हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। जैसे ही कोई नया अपडेट मिलेगा, पुलिस जानकारी साझा करेगी।

Related Articles

Back to top button