जनपद पंचायत और सीईओ की लापरवाही से हुए नुकसान को लेकर ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट,जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर-जनपद पंचायत सीईओ और सरपंच की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों के खेतों में घुसे लावारिस पशु। गौठान से भगाया गया पशुओं को तो पशुओं ने खेत में जाकर पहुंचाया नुकसान।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फसल के इस समय में पूरे प्रदेश में रोका छेका अभियान चलाकर पशुओं को खेत में जाने से रोकने की कवायद की जा रही है।

लेकिन छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के ग्राम पंचायत मोछ में बने गौठान में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को गौठान में रखा था तब तखतपुर जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सरपंच के साथ मिलकर आवारा पशुओं को गौठान से निकाल दिया। जिसके बाद पशुओं ने ग्रामीणों के खेत में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ा है।इसी मुद्दे को लेकर आज सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ और सरपंच के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक अधिकारी की वजह से पशुओं द्वारा जो उनका नुकसान किया गया है। उसकी भरपाई की जानी चाहिए ।

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से गौठान बना है तब से ग्राम पंचायत सरपंच पशुओं के चारा के लिए आने वाले पैसे को खुद खा जा रहे हैं। जनपद सीईओ और ग्राम पंचायत सरपंच की मिलीभगत की वजह से आए दिन ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button