न नियमों का ख्याल न कोरोना का डर.. सरकारी रेस्ट हाउस में हुई पार्टी, नियम कानून इनके आगे ध्वस्त..

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जहां ओर पूरा विश्व वैक्सीन बनाकर लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात एक कर रहा है.. वहीं भारत समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश में कड़ाई से नियमों को लागू कर लॉक डाउन की सहायता लेकर किसी तरह कोरोना से बचाव की कोशिश की जा रही है.. केंद्र से मिले धन राशि को कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगाने के बाद राज्य सरकार एक बार केंद्र के सामने पैकेज की मांग कर चुका है.. बावजूद इसके भरसक प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है.. लेकिन कोरोना महामारी दिन-ब-दिन छत्तीसगढ़ समेत बिलासपुर जिले में अपना पैर पसार रहा है.. रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं.. जिला प्रशासन भी खोलना से बचाव के लिए नियमों को कड़ाई से लागू करने की बात कहता रहा है.. बावजूद इसके लोगों की लापरवाही चरम पर है.. अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डालकर यह अपनी मानसिकता का परिचय देने में भी पीछे नहीं है.. पढ़े लिखे होने के बावजूद भी अनपढ़ों जैसा व्यवहार कुछ लोगों की आदत में शामिल हो गया है.. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि.. किस तरह कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी यह लोग सरकारी रिसॉर्ट में बिना किसी नियम के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं..

तस्वीरें बिलासपुर जिले के कोटा स्थित घोंघा जलाशय रिसोर्ट की है.. इतना ही नहीं इन सब के साथ शहर का एक कांग्रेसी नेता भी नजर आ रहा है.. इन युवाओं को इतनी भी चिंता नहीं की ऐसी खतरनाक बीमारी जिससे पूरा विश्व परेशान है उससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाए गए नियमों का पालन किया जाए लापरवाही की हद तो देखिए पहले तो नियमों और जान को जोखिम में डाल दिया उसके बाद बड़े गर्व से अपनी गलतियों को फेसबुक में दिखाते नजर आ रहे हैं ..आज हमारे समाज के युवा दो वर्गों में बंटे हुए दिखते हैं.. एक वर्ग जो कि अपनी सीमाओं में रहकर समाज के हर वर्ग के की मदद करता है.. लेकिन दूसरी तरफ इस तरह के लोग जो नियमों को तार-तार कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने को बहुत गर्व का काम समझते हैं.. बहरहाल देखना है कि इस खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी जिन्होंने गटर मस्ती करने के लिए इनको सरकारी रिसोर्ट मुहैया कराया था, वह क्या एक्शन लेते हैं.. और जिला प्रशासन इन जैसे शरारती तत्वों पर क्या कार्रवाई करती है.. क्योंकि जिस तरह का दौर इस समय चल रहा है, छोटी सी चूक भी जान जोखिम में डाल सकती है..

Related Articles

Back to top button