रेडियम पट्टी से सड़क सुरक्षा की नई पहल: बिलासपुर पुलिस और सीसीटीवी एसोसिएशन का संयुक्त अभियान शुरू….

बिलासपुर–जिले की पुलिस ने “अतुलनीय बिलासपुर – सुरक्षित बिलासपुर” अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में शामिल गौवंश और वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगभग 1000 रेडियम पट्टियाँ वितरित की गई हैं।

इस पहल के तहत जिले के सभी थाना, चौकी, डायल-112, पेट्रोलिंग एवं हाईवे गश्त दलों को रेडियम पट्टियाँ सौंपी गई हैं, जिनका उपयोग सड़क किनारे पाए जाने वाले गौवंश के गले में बांधने के लिए किया जाएगा। इससे वाहन चालकों को दूर से ही पशु दिखाई देंगे, जिससे रात के समय होने वाली टक्करों से बचा जा सकेगा।

यह कार्यक्रम रक्षित केंद्र स्थित चेतना भवन में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी सहित लगभग 100 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस मानवीय पहल को छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन का भी सहयोग प्राप्त है।

कार्यक्रम में सीसीटीवी एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट जितेन्द्र जैन, एक्स प्रेसिडेंट रोहन जैन, तथा अन्य सदस्यों कैलाश पेसवानी, उदित चेरानिया, सुजीत अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह बीसेन और आशु शर्मा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

उद्देश्य:

* सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
* गौवंश और वाहन चालकों की जान-माल की सुरक्षा
* ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाना

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रश्मित कौर चावला, एसडीपीओ कोटा नूपुर उपाध्याय, डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

बिलासपुर पुलिस का यह कदम न केवल पशु-प्रेमियों के लिए सुकून देने वाला है, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button