कम्यूनिटी व बेहतर पुलिसिंग के लिए वार्ड संगी बिलासपुर पुलिस की नयी पहल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश,उत्कृष्ट कार्य करने वाले को इनाम देकर प्रोत्साहन किया गया
बिलासपुर-बिलासपुर जिले में कम्यूनिटी व बेहतर पुलिसिंग के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा शहर के सभी वार्ड में वार्ड संगियों की नियुक्ति की गयी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के द्वारा आज बुधवार को बिलासागुड़ी कॉन्फ्रेंस हॉल में शहर के सभी वार्ड में नियुक्त किए गए वार्ड संगियों की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ शहर के सभी थाना प्रभारी एवं सभी वार्ड में नियुक्त वार्ड संगी भी उपस्थित रहे। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी वार्ड में नियुक्त वार्ड संगियों से अलग-अलग विस्तृत रूप से सभी पहलुओं पर चर्चा की गई ।प्रत्येक वार्ड संगी द्वारा वार्ड की विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक से साझा किया गया।सभी वार्ड संगियों द्वारा अपने अपने वार्ड का नक्शा बनाकर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिसमें वार्ड में स्थित कॉलोनियों की जानकारी, कॉलोनी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे की जानकारी, सुरक्षा गार्ड के संबंध में जानकारी,कॉलोनी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से निवासरत प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी,वार्ड में रहने वाले रिटायर्ड व्यक्तियों तथा कालोनियों में होने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया । इसके साथ ही वार्ड में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर, निगरानी,गुंडा,माफी बदमाशों के संबंध में विस्तृत रूप से पूछताछ किया गया।
प्रत्येक वार्ड के कॉलोनियों में निवास करने वाले किराएदारों की सूची के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा विशेष निर्देश दिए गए। वार्ड संगियों द्वारा अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की संदिग्ध एवं अवैधानिक गतिविधियों की सूचना सम्बंधित थाना प्रभारी दी जाएगी तथा वार्ड संगी की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई करने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्साहवर्धन कर इनाम प्रदाय किया गया।मीटिंग दौरान वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड संगियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशंसा और कैश रिवार्ड देकर उत्साह वर्धन भी किया गया तथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने चेतावनी भी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी वार्ड संगियों को अपने वार्ड का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ने के निर्देश दिये गए जिससे सूचना का आदान प्रदान सुचारु रूप से हो सके।वार्ड संगियों को अपने क्षेत्र में सतत निगाह रखने एवं निरंतर पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया साथ ही प्रत्येक माह के पाक्षिक में वार्ड संगियों को अपने अपने वार्ड में वार्ड पार्षदों, वरिष्ठ नागरिकों, कालोनियों के पदाधिकारिगण एवं अन्य नागरिकों की मीटिंग निर्धारित कर क्षेत्र में के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करने बताया गया।
बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे हैं वार्ड संगी कार्यक्रम की समीक्षा हर 15 दिन में की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ नागरिकों की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करना है। वार्ड संगी के माध्यम से किसी भी सूचना का आदान प्रदान सरल करना इसका उद्देश्य है जिससे अपराध तथा अपराधियों पर निश्चित तौर पर अंकुश लगेगा तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए वार्ड संगी एक माइलस्टोन साबित होगा।