ड्रग्स पैडलर्स के लिंक्स ढूंढने में जुटी बिलासपुर पुलिस ने जारी किया नंबर.. सूचना देने वाले की जानकारी रखी जाएगी गुप्त.. तो क्या अब अन्य नशीली पदार्थों के सौदागरों का भी नंबर आएगा..

छत्तीसगढ़ ड्रग्स पेडलर्स के गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद अब पुलिस विभाग उनसे जुड़े लिंक्स को तलाशने में जुट गई है.. इसी तारतम्य में आज बिलासपुर पुलिस ने ड्रग्स पेडलर्स के संबंध में जानकारी हेतु नंबर जारी किए गए हैं.. पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.. सुशांत हत्या केस के बाद से ड्रग्स माफियाओं पर पूरे देश की पुलिस और मीडिया की नजर बनी हुई है.. रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से महानगरों के लिंक को उजागर करते हुए ड्रग्स पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.. अब तक मिले आरोपियों में से सबसे ज्यादा बिलासपुर के लोग शामिल हैं जाहिर सी बात है.. छत्तीसगढ़ बनने के बाद यहां के बड़े शहर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेते गए वैसे ही प्रदेश में नशे का व्यापार भी विस्तार लेता गया.. हाईप्रोफाइल लोगों के संरक्षण में नशे के व्यापारी पूरे प्रदेश में आराम से अपना व्यापार चला रहे हैं.. जिस तरह के खुलासे आज हो रहे हैं.. वह पहले ही हो जाने थे लेकिन देर आए दुरुस्त आए.. बहरहाल अगर बात करें अवैध शराब, गांजा और नशीली दवाइयों का तो प्रदेश समेत बिलासपुर में हुआ.. गली कूचे में आराम से आज भी मिल जा रहे हैं.. ऐसे में सरकार और पुलिस विभाग को सोचना चाहिए कि.. अगर इस तरह के नशे के सौदागरों पर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में वह ड्रग्स की सप्लाई में भी हाथ जरूर आजमा सकते हैं.. और प्रदेश के युवा वर्ग को बर्बाद करने में इनका सबसे बड़ा हाथ हो सकता है..

Related Articles

Back to top button