चाकू बाजी का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
पडोस में हो रहे विवाद को शांत कराने गए युवक को चाकू से हमला कर फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को ईरानी मोहल्ला में एक महिला से आकता दर्जी वाला महिला के घर के बाहर आकर गाली गलौच कर रहा था इसी बीच महिला का लड़का हसनेन अली बाहर निकल मना किया तो आकता दर्जी सिया अली और उसके साथी वहाँ आकर हसनेन के साथ मारपीट करने लगे ,आवाज सुनकर इसी बीच पड़ोस का जुबैर अली बाहर आया और बीच बचाव करने लगा कि तभी सिया अली चाकू निकाल कर जुबैर के पेट मे चाकू से वार करके फरार हो गया।घायल जुबैर को इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया गया।।और पड़ोसन महिला की रिपोर्ट पर भादवी की धारा 307,294 ,323 ,506 34 के तहत मामला कायम करके आरोपियों की तलाश में सरकंडा पुलिस जुट गई थी कि आज सूचना मिली कि आरोपी जबड़ापारा के एक मकान में छिपा बैठा है।जहाँ पर पुलिस छापा मार कार्यवाही करते हुए उसे ग्रिफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी सिया अली पिता कासिम अली 18 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला को न्याययिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया।