कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रास प्रबंधन समिति की बैठक……नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ….

बिलासपुर–कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में आज रेडक्रास प्रबंधन समिति की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

1 से 7 मार्च तक जनऔषधि सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन, अरूण सिंह चौहान, रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक सौरभ सक्सेना, सैय्यद जफर अली, डॉ. बीएल गोयल, प्रमोद शर्मा, डॉ. प्रवीण पाण्डेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने बैठक में कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनऔषधि सप्ताह का आयोजन 1 से 7 मार्च तक किया जा रहा है। उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी। जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना ने बताया कि 1 मार्च को शाम 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक जिला अस्पताल से सिम्स अस्पताल तक पदयात्रा रैली निकाली जाएगी। 2 मार्च को कम्पनी गार्डन में सवेरे 6ः30 से 8ः30 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 4 मार्च को मातृशक्ति दिवस मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button