मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के विरोध में बजरंग दल का प्रर्दशन, सार्वजानिक माफी की मांग

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान को लेकर बजरंग दल अब उनके विरोध में उतर चुकी है।

बिलासपुर के नेहरू चौक में आज मंगलवार को बजरंग दल ने जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका।उत्तर प्रदेश में पठान फिल्म का विरोध शुरू हो गया है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा बजरंग दल के लोगों को बजरंगी गुंडा कह दिया गया था। जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में बजरंग दल के कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज सार्वजनिक रूप से माफी की मांग को लेकर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह ने कहा कि, भगवा पहनकर बजरंग दल के कार्यकर्ता किस परिस्थिति में काम करते हैं शायद यह मुख्यमंत्री को पता नहीं है।

धर्मांतरण से लेकर लव जिहाद तक मामले में युवाओं को बचाने का काम बजरंग दल द्वारा किया जाता है अगर मुख्यमंत्री अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button