नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव का प्रथम कोटा आगमन पर हुआ आत्मिक स्वागत… करगीरोड स्टेशन चौक से जयस्तंभ चौक तक उमड़ी विशाल भीड़
बिलासपुर–कोटा के नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव का विधायक बनने के पश्चात प्रथम कोटा नगर आगमन हुआ। कोटा वासियों ने कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पार्षदों एवं समाज प्रमुखों ने बारी-बारी से अपने-अपने चैक पर नव निर्वाचित विधायक कीे आरती उतारकर, फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, गाजे-बाजे के साथ आत्मिक स्वागत किया। कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कोटा विधायक के स्वागत का कार्यक्रम रखा था। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भैंसाझार के रास्ते स्टेशन चैक पहुंचे जहां आदित्य दीक्षित ने समस्त कांग्रेसजनों के साथ आगवाई करते हुए उनका स्वागत किया। अटल श्रीवास्तव के साथ उनकी धर्मपत्नी नीतु श्रीवास्तव एवं बच्चे परिवार भी साथ थे। सर्वप्रथम करगीरोड स्टेशन चैक पर मुस्लिम समाज कोटा ने उनका आत्मिक स्वागत किया। साल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। उसके बाद ब्राम्हण समाज कोटा, अग्रहरि समाज कोटा, लोधी समाज कोटा, पनिका समाज कोटा, अग्रवाल समाज कोटा, साहू समाज कोटा, क्रिश्चन समाज कोटा, अहिरवार समाज कोटा, यादव समाज कोटा, सौरा समाज कोटा, आदिवासी समाज कोटा, सतनामी समाज कोटा ने भी अपने-अपने चैक एवं सामाजिक भवन के सामने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान किया। कांग्रेस पार्टी के ओर से एनएसयूआई कोटा, युवा कांग्रेस कोटा, पार्षद दल कोटा नगर पंचायत, महिला कांग्रेस कोटा ने भी स्वागत किया एवं सभी पदाधिकारी स्वागत रैली में साथ साथ चला। एफसीआई हमाल संघ के भी साथियों ने स्वागत किया। स्वागत रैली स्टेशन चौक से कोटा बस्ती होते हुए जयस्तंभ चौक से राज पैलेस पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हुई।
सभा में आदित्य दीक्षित ने स्वागत भाषण दिया और कोटा विजय के लिए बूथ, सेक्टर, जोन अध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारियों कांग्रेस के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों के कार्यो को सराहा। नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अरुण त्रिवेदी जूनियर, आभार प्रदर्शन फागूराम पाटले ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा आज की रैली स्वागत रैली के साथ-साथ आभार रैली भी है, मैं कोटा के मतदाताओं का तो आभारी हूं ही जिन्होंने अपना मत एवं आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया हैं। उतना ही आभारी मैं उन समस्त बूथ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं। जिनके कारण मैं मतदाताओं तक पहुंच सका। कोटा के कार्यकर्ताओं ने आप सब साथियों ने यह सिद्ध कर दिया कि कोटा कांग्रेस का गढ़ हैं। आपके मेहनत और लगन के कारण ही मेरे जीवन में यह सम्मान का अवसर आया हैं।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा के भाजपा प्रत्याशी को 66 हजार मत कैसे मिले यह भी हम सब के लिए सोच का विषय होना चाहिए। पूरे चुनाव के दरमियान कोटा विधानसभा में भाजपा का प्रचार-प्रसार बाहरी प्रत्याशी होने के कारण उत्साह भरा नहीं दिख रहा था। आखिर ये मत कहा से प्राप्त हो गये। प्रत्याशी द्वारा यह कहा जाना कि मेरी जीत चुराई गई हैं इसलिए उचित नही हैं क्योंकि कोटा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कभी जीता ही नहीं। जीत तो प्रदेश में कांग्रेस की चुराई गई है वह भी ई-बूथ कैप्चरींग के द्वारा जिसको लेकर मंथन जारी हैं। अटल श्रीवास्तव ने कोटा के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे पूरे समय कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल रहेंगे और कोटा विधानसभा के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।
सभा एवं रैली में विशेष रूप से अरुण त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संतोष गुप्ता, सुरेश सिंह, आर. आर. मिरी, बी. के. घृतेश, सीमा घृतेश, भूवन लहरे, संतराम पोर्ते, लक्षु महराज, सुभाष अग्रवाल, फूलचंद अग्रहरि, डाॅ. राम अग्रवाल, संतोष मिश्रा, कुलवंत सिंह, पार्षद देवेन्द्र कौशिक, मगरू अहिरवार, शैलेष गुप्ता, श्रीमती माया मिश्रा, सीमा मानिकपुरी, बिलासपुर से समीर अहमद, धर्मेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, तैयब हुसैन, शुभम साहू, जीत्तू ठाकुर, शिवा गेंदले,विनय जांगेडे, श्रीमती सीमा पाये, दिनेश माडे़वाल, एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव, कल्याण सिंह, जनपद सदस्य कन्हैया गंधर्व, धर्मेन्द्र देवांगन, प्रशांत अग्रहरि, विशेष गुप्ता, भास्कर साहू, अभय नारायण राय, प्रमोद नायक, शेख अयूम आदि उपस्थित रहें।