बिलासपुर में सनसनी…..तिफरा सब्जी मंडी के पास अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका…..

बिलासपुर– सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तिफरा सब्जी मंडी के पास अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सुबह स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के पास धुआं उठता देखा, पास जाकर जब उन्होंने देखा तो वहां एक युवक की अधजली लाश पड़ी थी। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस को शुरुआती जांच में शक है कि युवक की हत्या कर उसकी लाश जलाने की कोशिश की गई है ताकि पहचान छिपाई जा सके। मौके से कपड़ों के टुकड़े और जले हुए सामान बरामद किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले ही इंदिरा सेतु पुल के पास भी एक अर्धजली लाश मिली थी। लगातार ऐसी घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।

Related Articles

Back to top button