निजात अभियान–सौ से अधिक कप सिरप के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.….एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…..

बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ बिलासपुर की एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे के कफ सिरफ के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में नशे की कफ सिरफ़ को बरामद कर जप्त कर लिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंर्तगत जरहभाठा इलाके में एक युवक बड़ी मात्रा में नशे के समान को बेच रहा है।इस सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर एवम सिविल लाइन पुलिस के द्वारा आरोपी साहिल धनवानी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से इसका कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप 115 नग जप्त किया गया है , कफ स्वरूप का अनुमानित बाजार मूल्य ₹20000 है । मामले में थाना सिविल लाइन में धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक प्रदीप आर्य, एसीसीयू प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, उप निरीक्षक आदित्य कुमार आदित्य सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहूप, आरक्षक सरफराज खान एवं आरक्षक सत्या पाटले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button