निजात अभियान–अवैध रूप से गांजा बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार….तोरवा और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ पुलिस और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजा बेचने वाले को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर जप्त किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया।

इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर 4 मोटरसाइकिल स्टैंड के बगल में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतू ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर सूचनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश रजक पिता पुंडी रजक उम्र 35 साल पता कारीटोरल थाना गिरार जिला ललितपुर मध्य प्रदेश बताया जिसके कब्जे से 7.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी ,उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, सहायक उप निरीक्षक विदेशी राम साहू, सहायक उप निरीक्षक टी आर कुर्रे प्रधान रक्षक रमेश कुमार आर. प्रमोद चौहान, यशपाल टंडन ,उदय पाटले, सतीश भोई का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button