निजात अभियान–सब्जी के आड़ में गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते एक गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है।वही इस आरोपी के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा और एक गाड़ी को जप्त किया।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.10.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मुलमुला जांजगीर चांपा से एक व्यक्ति सब्जी भाजी के आड में भारी मात्रा में गांजा खपाने हेतु अपने काला रंग के स्कूटी में मोपका क्षेत्र की ओर आ रहा है।उक्त सूचना पर प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर छठघाट से मोपका जाने वाले रोड में आने जाने वाले काला रंग के स्कूटी पर नजर रखी गई थी की उसी दौरान एक काला रंग के स्कूटी को चालक द्वारा तेज रफ्तार से तोरवा की ओर से मोपका की ओर जाते दिखा जिसे टीम के द्वारा रूकने का इशारा करने पर स्कूटी को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडे पूछताछ करने पर अपना नाम शिव कैलाश बताया जिसके स्कूटी कमांक CG 10 BN 0979 के सामने रखे एफ सफेद रंग का प्लास्टिक के बोरी को तलाशी लेने पर बोरी में पत्ता गोभी के नीचे से अलग अलग एक एक किलो के पैकेट में कुल 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 200000 रू. का बरामद हुआ, जिससे विधीवत् मादक पदार्थ गांजा एवं स्कूटी को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत् कार्रवाई गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जे. पी. गुप्ता उप निरी. एन के ठाकुर सउनि जीवन जायवाल प्रधान आर विनोद यादव प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, विवेक राय, संजीव जांगडे, मनोज बघेल एवं विवेक चंदेल का विशेष योगदान रहा।