
युवक पर प्राणघातक हमला कर,फरार होने से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर- बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिफरा क्षेत्र के एक युवक पर तीन लोग चाकू से वार कर जानलेवा हमला कर दिए।और घटना के बाद आरोपी फरार होने के लिए भाग रहे थे तो इन्हें रास्ते से ही सिरगिट्टी पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
वही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर जप्त कर लिया है।थाना सिरगिट्टी से मिली जानकारी के अनुसार पवन कश्यप पिता स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद कश्यप उम्र 33 वर्ष निवासी अटल चौक तिफरा द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की लक्ष्मी साहू व उसका बेटा संदीप साहू और उसका दोस्त भूपेंद्र सोनी मोहल्ले के महिलाओं के साथ विवाद कर गाली गलौज कर रहे हैं देखा तो लक्ष्मी साहू को महिलाओं से विवाद करने से मना किया तो लक्ष्मी साहू अपने बेटे संदीप साहू और उसके दोस्त भूपेंद्र सोनी के साथ गाली गलौज कर हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से मेरे पेट में वार कर दिया जिससे पेट से खून बहने लगा प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिरगिट्टी प्रभारी द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया,आरोपी गण घटना कारित कर रायपुर भागने के प्रयास में थे जिन्हें सरगांव से पकड़ कर थाना लाया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।
नाम आरोपी- 1 भूपेंद्र सोनी पिता दिनेश सोनी उम्र 20 वर्ष 2. संदीप साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू उम्र 20 वर्ष 3. लक्ष्मी प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय परदेसी राम साहू उम्र 42 वर्ष सभी निवासी यादव नगर तिफरा को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
उक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक धनुष पाटले, सहायक उप निरीक्षक अशोक चौरसिया, मिथलेश सोनी,धनराज कुम्हार,अफाक खान, रंजीत खलखो, बोधुराम कुम्हार कमलेश शर्मा की अहम भूमिका रही।