रायपुर:5 सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई ने घेरा राजभवन…….पूरी खबर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

रायपुर:दिनांक 04/02/21 को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में “छात्र किसान अधिकार मार्च” के नाम से आज पांच सूत्री मांग को लेकर राजभवन का घेराव करने गए इस घेराव में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन एवं प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस घेराव में प्रदेश से आए हुए हजारों एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजीव भवन से राजभवन की ओर पैदल मार्च कर गए इसी के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ छात्र विरोधी होने का आरोप लगाया इसके साथ जमकर नारेबाजी करते हुए हजारों कार्यकर्ता राजभवन को भेजने के लिए पहुंचे।

केंद्र सरकार से एनएसयूआई छत्तीसगढ़ की प्रमुख मांग:-

▪️ अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए।।
▪️ छत्तीसगढ़ में सीबीएससी एवं यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए।
▪️तीन काले कृषि कानून को वापस लिया जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में संभागवार नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा की जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, तभी से देखा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ और छत्तीसगढ़ की सरकार के साथ दोहरा चरित्र अपना रही है और छत्तीसगढ़ को विकास की ओर नहीं ले जाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास कर रही है।हम राज्यपाल जी को अपना ज्ञापन सौंप रहे हैं और उनसे मांग करते हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जो गहरी नींद में सोई हुई है वह उठ खड़े हो और छत्तीसगढ़ के छात्र के साथ अन्याय ना करें।यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम इस आंदोलन को दिल्ली तक ले जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में भी यह आंदोलन को जारी रखेंगे।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी और हमारे साथ हजारों कार्यकर्ता आज राजभवन में 5 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करने पहुंचे हैं इस घेराव मैं हम यह मांग करना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ अन्याय ना करें और उनको उनका हक दे। इ

Related Articles

Back to top button