निजात अभियान–नशा मुक्ति के लिए सरकंडा पुलिस ने की काउंसिलिंग

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में नशे में लिप्त लोगो को इससे निजात दिलाने के लिए निजात अभियान के तहत् थाना सरकण्डा परिसर में कराई गई कांउसलिंग।मार्क हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा नशा मुक्ति संबधी दी गई जानकारी। थाना क्षेत्र के करीब 100 व्यक्तियों का कराया गया कांउसलिंग।

नशा छोड़ने पर होने वाले बदलाव से स्वयं को बचाने का उपाय बताया गया।
थाना क्षेत्र के पार्षद सहित उपस्थित व्यक्तियों ने निजात अभियान की समर्थन में नशे के विरूद्ध लिये संकल्प।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा नशे के विरूद्ध बिलासपुर जिले में चलाये जा रहे।निजात अभियान के तहत् नशे के अवैध करोबार पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के साथ ही साथ थाना क्षेत्र में नशा सेवन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर कांउसलिंग कराने निर्देशित किये हैं।इसी तारतम्य में अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ सेवन करने वाले व्यक्तियों को कांउसलिंग कराने हेतु वार्ड पार्षद एवं समाज सेवकों के माध्यम से चिन्हांकित कर दिनांक 23.05.2023 को थाना सरकण्डा परिसर में वार्ड पार्षद एवं समाज सेवियों के माध्यम से चिन्हांकित व्यक्तियों को थाना सरकण्डा परिसर तलब किया गया, जिन्हे मार्क हॉस्पिटल के डॉक्टर अरूण चटर्जी एवं अजय वर्मा द्वारा नशा करने से होने वाले व्यक्तिगत सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नशा छोड़ने पर होने वाले बदलाव जैसे अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, चिड़चिड़ापन, अवसाद इत्यादि से बचने के उपाय बताया गया। साथ ही नशे की लत को छोड़ने के लिए स्वयं को खेल, योग या अन्य मनोरंजन के साधनों में व्यस्त रहने का सुझाव देते हुये नशा जैसे सामाजिक बुराई से छुटकारा पाने के संबंध में जानकारी दी गई, जिस पर कांउसलिंग में उपस्थित लोगों द्वारा नशा नहीं करने का संकल्प लेते हुये जल्द ही समाज के मुख्य धारा के साथ जुड़कर नशा नहीं करने एवं आसपास के अन्य लोगो को जागरूक करने का आश्वासन दिये।

काउंसलिंग में मार्क हॉस्पिटल के डॉक्टर अरूण चटर्जी, डॉक्टर अजय वर्मा, थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, उनि एच आर यदु, सउनि रमेश ध्रुव, जीवन जायसवाल, प्र आर संगीता नेताम , वार्ड पार्षद विष्णु यादव, सुरेन्द्र तिवारी, द्वारिका प्रसाद ध्रुव, सुरेखा कैवर्त, समाज सेवी जेठूराम साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button