निजात अभियान–5 किलो गांजा के साथ अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तारबाहर पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है।वही आरोपी के पास बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर जप्त किया।थाना तारबाहर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11/05/2023 को सूचना मिली की लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में हैं या अवैध कार्य बंद कर चुके हैं।

इसलिए बाहरी राज्य के व्यक्ति शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, खरीदी, बिक्री के लिए कमरा किराया लेकर रह रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था। कार्रवाई को संपादित कर रही पुलिस टीम को दुर्गा मंदिर पंडाल (तारबाहर) के पास एक संदिग्ध व्यक्ति करन विश्वकर्मा पिता सागर विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष सा.सुपाताल जबलपुर, मध्यप्रदेश का मिला।उक्त व्यक्ति से विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर उसके पास से पांच किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताया।जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।
पूछताछ करने पर मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए किससे मिला, इसे खरीदने और उपयोग करने वालो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्र की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, सउनि शैलेंद्र सिंह, आ. संदीप शर्मा, आ. अजय ठाकुर, आ. अमित, आ. मुरली भार्गव , RPF बिलासपुर टीम निरीक्षक भास्कर सोनी का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button