निजात अभियान–अवैध शराब बेचने वाली दो महिला सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की कोटा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के मामले चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जिसमे दो महिला और दो पुरुष है।इनके पास से बड़ी मात्रा कच्ची महुवा शराब को बरामद कर जप्त किया गया।कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.07.2023 को थाना प्रभारी कोटा को मुखबिर से सूचना मिली की भदरापारा बिल्लीबंद में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचा जा रहा है।

सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा भदरापारा बिल्लीबंद में रेड कार्यवाही किया गया। जहां अवैध महुआ शराब बिक्री करने रखें 02 पुरुष एवं 02 महिला सहित 04 आरोपीयों से कुल 65 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।जिसमे शिवकुमार धनुहार पिता संगलु राम उम्र 25 साल साकिन बिल्लीबंद थाना कोटा जिला बिलासपुर,राजकुमारी धनुहार पति राजकुमार धनुहार उम्र 24 साल साकिन बिल्लीबंद थाना कोटा जिला बिलासपुर,बैसाखुराम धनुहार पिता तीजराम धनुहार उम्र 24 साल साकिन दवनपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर,त्रिवेणी धनुहार पति सुखचंद धनुहार उम्र 30 साल साकिन बिल्लीबंद थाना कोटा जिला बिलासपुर इन आरोपियों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू ,उ.नि मिलन सिंह, उनि. श्यामलाल गढ़ेवाल, म.आरक्षक योगिता , आरक्षक संजय श्याम, संजय कश्यप, नीरज जायसवाल, केशव मार्को, चंदन मानिकपुरी, असीम भारद्वाज, का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button