फल कारोबारी गांजा तस्करी करते चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए।एक फल कारोबारी को अवैध रूप से मादक गांजा की तस्करी करते हुए उसे ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया है।

वही उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा भी बरामद कर जप्त कर लिया गया है।रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्रहक खोज रहा है।इस सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक – दीपक मरावी , सचिन तिवारी, कीर्ति पैकरा का टीम गठित कर रेड कार्रवाई कर रानीगावं चौक ग्राम रानीगावं में मुखबीर के बताये अनुसार गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे लोकमी कांतो कुरामी पिता-चन्द्रा कुरामी 27 साल साकिन- सिन्ड्रीमाला थाना
मलकानगिरी जिला-मलकानगिरी उडीसा को घेराबंदी कर 05 किलोग्राम गांजा एवं अन्य वस्तु कुल कीमती- 55500 रूपये सहित पकड विधिवत् कार्रवाई करते हुए अंर्तराज्यीय तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उक्त मामले मामले में अभिरक्षा में लिए गए आरोपी से पूछताछ करने पर पूर्व में छत्तीसगढ़ बिलासपुर फलों के व्यापार हेतु आना बताया था। जिसके दौरान ही गांजा तस्करी से जुड़े आरोपियों से इसका परिचय हुआ तब से गांजा तस्करी का विचार आरोपी के मन में आया परंतु आरोपी के गांजा बिक्री करने से पूर्व ही रतनपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। मामले में अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button