
निजात अभियान–अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरिफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद कर जप्त किया गया है।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की दीपक खटीक पिता स्वर्गीय कमल खटीक उम्र 30 साल निवासी मामा भांजा तालाब रविदास मंदिर के पास टिकरापारा अपने घर में अवैध शराब का भंडारण कर रखा हुआ है जो शराब दुकान बंद होने के पश्चात दुगने रेट में शराब का विक्रय करता है।यह सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य द्वारा टीम बनाकर रेड किया गया जिस पर दीपक खटीक द्वारा अपने घर मैं 70 पाव देसी व अंग्रेजी शराब एवं 5 बोतल बियर को अवैध रूप से बिक्री करते हुए पाए जाने पर आरोपी दीपक खटीक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 49 / 23 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।