
निजात अभियान–अवैध रूप से देशी शराब बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की कोटा पुलिस आने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामले में कार्रवाई कर दो आरोपियों को अवैध रूप से शराब बेचने और उसका परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार कर उनके पास शराब और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया।
कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.07.2023 के शाम कोटा पुलिस द्वारा ग्राम गनियारी में गनियारी चौक के पास तथा गनियारी-चक्राकुंड सडक मार्ग में नहर के पास सोनू धीवर पिता धनऊ धीवर उम्र 24 साल साकिन घुट्कु महामाया मंदिर के पास थाना कोनी जिला बिलासपुर से 31 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब एवं एक मोटरसाइकिल।एवम दीपनारायण निर्मलकर पिता स्व.भागवत निर्मलकर उम्र 25 साल साकिन घुट्कु थाना कोनी जिला बिलासपुर से 30 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब इन दोनो आरोपियों के पास कुल 61 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब एवं 01 मोटरसाइकिल को जप्त कर इनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू , उ.नि. श्यामलाल गढेंवाल, आरक्षक संजय कश्यप,जलेश्वर साहू,असीम भारद्वाज, सुशील बंजारे, का सराहनीय योगदान है।