निजात अभियान–अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिपासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामले में अवैध रूप से बेचने वालो को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है वही इनके पास से अवैध शराब भी जप्त किया गया है।
थाना सरकंडा से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की मोपाका क्षेत्र में अवैध रूप से एक आदमी हाथ से बनी हुई शराब को बेच रहा है।इस सूचना पर थाना प्रभारी फैजुल शाह ने टीम गठित कर छापामार कार्रवाई करते हुए शत्रुहन वर्मा पिता रामनाथ वर्मा सा0 मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर के पास से प्लास्टिक के जेरिकेन में भरा 8 लीटर हाथ भठ्ठी से तैयार किया हुआ महुआ बरामद किया गया।जिसे गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।जप्त माल की कीमत800 रूपये बताई जा रही है।
इसी तरह थाना सरकंडा दूसरी कार्रवाई में खमतराई क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व धजाराम सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष सा0 पुराना बस्ती नहर के पास खमतराई थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से प्लास्टिक के जेरिकेन में भरा 9 लीटर हाथ भठ्ठी से तैयार किया हुआ महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया।जिसकी बाजार कीमत 1500 रूपये बताई जा रही है।इन दोनो के खिलाफ थाना सरकंडा पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।