निजात अभियान–शराब और गांजे के अलग अलग मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपियों को किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सिरगिट्टी पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामले में दो महिलाओ को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।वही इनके पास से अवैध मादक गांजा और शराब जप्त किया गया है।
सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.01.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला गोविन्द नगर गेट के पास मेन रोड पर एक काई रंग के थैला मे शराब रखकर पैदल जा रही है सूचना पर मौके पर जाकर तस्दीक करने पर एक महिला अपने पास काई रंग की थैला पकडी हुई पैदल जा रही थी जिसे रूकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम शैला खान पति सुलतान खान उम्र 31 वर्ष निवासी गोविन्द नगर नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर (छ.ग.) बतायी। संदेही के पास रखे थैला को चेक करने पर थैला अंदर 32 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब सीलबंद हालत मे रखा मिला। आरोपीया शैला खान के कब्जे से 32 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 5.760 लीटर कीमती 2560 रूपये जप्त कर आरोपियाॅ को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
वही सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने पर दूसरी कार्रवाई करते हुए मामला कायम किया है। मुखबीर सूचना से सूचना मिली की गायत्री वर्मा नाम की महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी कर रही है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों का पालन करते हुये टीम गठित कर मय किट सामाग्री शासकीय पेट्रोलिंग वाहन से मुखबीर की सूचना पर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुआ जो हाई स्कूल गेट के सामने तिफरा के पास एक महिला अपने पास बोरी रखी हुई थी जिसे पकडकर पूछताछ करने अपना नाम गायत्री वर्मा पति ओमप्रकाश वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी विष्णु चैक तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर बतायी जो गोल-मोल जबाव दे रही थी। संदेही गायत्री वर्मा के कब्जे में रखे बोरी की थैला की तलाशी लेने पर थैले के अंदर 1.804 कि.ग्रा. गांजा कीमती 18,000 रूपये का पाया गया। आरोपी गायत्री वर्मा का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी पौरूष पुर्रे, सउनि ईश्वरी मिश्रा, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, प्र.आर. 275 रीना प्रधान बंजारे, आरक्षक शशीकांत जायसवाल, जितेन्द्र जाधव, संजय यादव व अफाक खान की अहम भूमिका रही।