निजात अभियान–अवैध शराब बेचने वाले तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे अलग-अलग स्थानों से रेड कर 03 आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।वही इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर किया गया।थाना सरकंडा से मिली जानकारी के अनुसार नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने हेतु एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा बहतराई चौक सरकंडा से कौशल साहू को पकड़ा गया।जिसके कब्जे से 35 नग देसी मदिरा प्लेन, बसंत विहार चौक से कमलेश लोधी को पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से 35 नग देसी मदिरा प्लेन तथा चाटीडीह रामायण चौक से प्रभात कुंभकार को पकड़ा गया।जिसके कब्जे से 30 नग देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया। इन तीनो के पास से कुल सौ नग शराब लगभग 18 लीटर बरामद कर जप्त किया गया।और इन तीनो आरोपी जिसमे
1- कौशल साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 26 वर्ष
निवासी राम नगर सरकंडा
2- कमलेश लोधी पिता बल्लू राम लोधी उम्र 21
वर्ष निवासी डबरीपारा सरकंडा
3- प्रभात कुंभकार पिता गोरेलाल कुंभकार उम्र
34 वर्ष निवासी किसान पारा चाटीडीह सरकंडा इन तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।