निजात अभियान–कार में नशे के सिरप ले जाते तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…एंटी सायबर क्राइम यूनिट और कोनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिलासपुर की एंटी सायबर क्राइम यूनिट और कोनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी।जहा पर एक कार में बड़ी मात्रा में नशे के सिरप को बेचने के लिए जा रहे तीन आरोपियों को नशे के सिरप के साथ पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से सिरप और कार नगद रकम मोबाइल फोन को बरामद कर जप्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग के कार क्रमांक-CG10AB-6062 में तीन व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई बिलासपुर से रतनपुर की ओर परिवहन करने वाले है।इस सूचना की तस्दीकी हेतु थाना कोनी एवं ए.सी.सी.यू. टीम के संयुक्त स्टाफ मिलकर कोनी क्षेत्र के संतोष पेट्रोल पम्प के आगे, लक्कीराजा ऑटोपार्ट्स के सामने की रोड़ में घेराबंदी किया गया।जो मुखबिर के बताये अनुसार कार क्रमांक-CG10AB-6062 में तीन व्यक्ति आते दिखे, जिन्हे रोककर पूछताछ करने पर उपरोक्त व्यक्ति अपना नाम सद्दाम खान, मोहम्मद राजिक एवं शेख सलमान बताये, जिनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्रवाई कर आरोपी सद्दाम खान, मोहम्मद राजिक एवं शेख सलमान के कब्जे से 240 नग प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली दवाई, घटना में प्रयुक्त एक कार क्रमांक-CG10AB-6062 दो नग सैमसंग कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल, एक नग वीवो कम्पनी का मोबाईल, नगदी रकम 4500 रुपये, जुमला कीमती 8,71,180/- रुपये जप्त किया गया।
(1)सद्दाम खान पिता आफताब खान, उम्र 23 वर्ष, सा.हेमुनगर, चंदन पान ठेला के आगे, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर(छ.ग.)*
(2)मोहम्मद राजिक पिता स्व.मोहम्मद सलीम खान, उम्र 23 वर्ष, सा.चुचुहियापारा, गणेश नगर, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर*
(3)शेख सलमान पिता स्व.शेख हबीब, उम्र 32 वर्ष, सा.नयापारा, गणेश नगर, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर इन तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा-21, 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर इन सभी आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।